ज़िंदगी की है यही रीत,
गाते रहो मधुर गीत।
कल की ओर प्रस्थान करो,
अपने कल की सीख को याद रखे।
जी भर जाए, आज ऐसे जियो,
इतनी खुशी लाओ, जितने हैं हवा के झोंके।।
पलके बिछाए देख रहे हैं,
चाहनेवाले आपके,
सबकी नजर आप पर टिकी है मगर,
सबका नज़रिया अलग है।
सत्य है कि कोई न जाने कल क्या लाएगा,
मुसीबत लाएगा, या किसी समस्या का समाधान कराएगा।
यह बात मानो की, जो होगा देखा जाएगा,
कल ज़रूर आपके बरसो की मेहनत का फल लाएगा।
ज़िंदगी की है यही रीत,
गाते रहो मधुर गीत,
जो था वह गया बीत,
क्या पता आनेवाला कल लाए कोई जीत।